December 22, 2024

70वी BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को ले छात्रों ने गर्दनीबाग में किया प्रदर्शन।

0

70वी BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को ले छात्रों ने गर्दनीबाग में किया प्रदर्शन।

LBN News Desk Patna.

Editing- NK Singh
70 वी बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को ले छात्रों ने राजधानी पटना के गर्दनीबाग में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का स्पष्ट रूप से कहना था कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 13 दिसंबर को 70वी बीपीएससी की प्रारंभिक PT परीक्षा आयोजित की गई थी । पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा के बाद सिर्फ इसी केंद्र की परीक्षा रद्द की गई थी। इस केंद्र की परीक्षा पुनः ली जाएगी । छात्रों का कहना था चुकि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है इसलिए पूरे बिहार में परीक्षा रद्द होनी चाहिए।


रद्द की गई परीक्षा की नई तिथि 4 जनवरी 2025 घोषित की गई है। इस संबंध में बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।


आपको बता दें की बापू परीक्षा केंद्र पर 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामा के बाद छात्र अपनी मांग को ले लगातार आक्रोशित है और परीक्षा को रद्द करने की मांग पर उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है । छात्र पूरी परीक्षा को बिहार में रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं और री एग्जाम की मांग को ले अपना विरोध लगातार जता रहे है।

लाईव भारत नाउ की रिपोर्ट ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed