ठठेरा संघ के होली मिलन समारोह में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष और विधायक
ठठेरा संघ के होली मिलन समारोह में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष और विधायक
पटना सिटी। बिहार राज्य ठठेरा संघ के तत्वावधान में पटना जिला ठठेरा संघ के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार ठठेरा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सोनी, महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष शिवकुमार पप्पू, सह सचिव अनिल राज, चुनाव प्रभारी पवन कुमार, संगठन मंत्री भोलू जी, पटना जिला अध्यक्ष संजय कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव ने होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप लोगो के प्यार और आर्शीवाद ने हमें सात बार विधायक बनाया। मैं आपके परिवार का हूं और सदा आप सबो के बीच रहूंगा। इस अवसर पर कुम्हरार विधानसभा के विधायक अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी सभी को होली मिलन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में पटना जिला ठठेरा संघ के सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, पटना जिला उपाध्यक्ष सुंदर ठठेरा, संगठन मंत्री पंकज कुमार, पिंटू कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार सूरज कुमार, राजेश प्रसाद विजय कुमार, गौरी शंकर प्रसाद, नरेश प्रसाद जहानाबाद, काली बाबू, किशोर कुमार, सुनील राज समाज के कई जिलों से लोगों ने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया और जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाया।