December 23, 2024

बिहार में 20 लाख रोजगार का वादा होगा पूरा, जीतेंगे 40 की 40 सीट: जद(यू)

0

बिहार में 20 लाख रोजगार का वादा होगा पूरा, जीतेंगे 40 की 40 सीट: जद(यू)

LBN News

Editing – NK Singh

बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार 20 लाख लोगों को रोजगार देने का अपना वादा पूरा करेगी। इसको लेकर बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार दिया जा रहा है साथ ही 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पूरा करने में लगी है। अपने काम और वादों के दम पर राज्य में एनडीए गठबंधन सभी 40 की 40 सीटें जीतने का काम करेगा साथ ही केंद्र में इस बार एनडीए गठबंधन को 400 से ज्यादा सीटें जीतने में सफलता मिलेगी। ये बातें जद(यू) प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम और सुश्री अनुप्रिया ने कही।

एनडीए गठबंधन की जमुई में हुई रैली का उल्लेख करते हुए पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि इस रैली में जुटी लाखों की भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि इस बार एक बार फिर से आरजेडी गठबंधन का राज्य में सूपड़ा साफ हो जाएगा। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने इस रैली के दौरान खुद माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कामों की दिल खोलकर प्रशंसा की और कहा कि, आज माननीय नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच की बदौलत बिहार विकास की नई गाथाएं लिख रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि खुद प्रधानमंत्री ने आरजेडी शासनकाल के काले दिनों को याद किया और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासोन्मुखी शासनकाल के दौरान बिहार में हुए सकारात्मक बदलावों की चर्चा की।

पार्टी प्रवक्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की बातों का हवाला देते हुए कहा उनकी दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज बिहार विकास की बुलंदियां छू रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सात निश्चय पार्ट दो योजना के तहत आज लाखों युवाओं को रोजगार दिए जाने का काम किया जा रहा है। आज राज्य में हर घर जल पहुंच रहा है साथ ही गांवों की गलियों और नालियों का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आरजेडी शासनकाल में जहां महिलाओं और लड़कियों को घर से निकलना दूभर था आज वहीं बड़ी तादाद में महिलाएं आर्थिक तौर पर सशक्त हो रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में राज्य में रोज नए सड़क, पुल और पुलिया बनाए जा रहे हैं जिसके चलते लोगों की जिंदगी आसान हो रही है और बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि साल 2005 से पहले बिहार की हालत क्या थी? लोगों के पास रोजगार नहीं था , लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे ? लेकिन आज राज्य में हर ओर विकास की बयार बह रही है और लोग सुकूनपूर्वक जीवन जी रहे हैं। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कामों की बदौलत एनडीए गठबंधन 40 की 40 सीटें जीतने और केंद्र में इस बार 400 सीटें जीतने का काम करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed