बिहार के हर जिले के आम की अपनी विशेषताएँ हैं और उनकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग होनी चाहिए
आम की अपनी विशेषताएँ हैं और उनकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग होनी चाहिए – माननीय श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर
बिहार के जर्दालु आम की विशिष्ट पहचान- सम्राट
LBN News Desk Patna
माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में आयोजित दो दिवसीय ‘बिहार आमोत्सव-2024’ के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के हर जिले के आम की अपनी विशेषताएँ हैं और उनकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग होनी चाहिए, इससे किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों का आम विदेशों मे जाना चाहिए। बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने तथा आम के बारे में अधिक अनुसंधान की आवश्यकता है। यहाँ मार्केटिंग के लिए किसानों का एफ॰पी॰ओ॰ बनना भी जरूरी है। हमारे विकास के केन्द्र में किसान होने चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि कृषि विद्यालयों की स्थापना पर बल देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को खेती की आधारभूत जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को कृषि एवं आमोत्पादन से जुड़ना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि उन्हें कृषि एवं कृषि उत्पादों के विपणन से संबंधित सभी सुविधाएँ उपलब्ध करायी
इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि बिहार के जर्दालु आम की विशिष्ट पहचान है। इसे मोदी सरकार ने GI टैग भी दिया है, जिससे बिहार में आम के पैकेजिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग एवं प्रोसेसिंग आदि की व्यवस्था बढ़ी है और किसानों की आय भी वृद्धि हुई। एनडीए सरकार में आम की खेती और उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। ये पर्यावरण के अनुकूल भी होते हैं।