December 23, 2024

पथों का ससमय बेहतर अनुरक्षण नहीं होने पर नपेंगे अधिकारी : विजय कुमार सिन्हा

0

 

राज्य में सुगम यातायात हेतु पथों का ससमय अनुरक्षण हमारी प्राथमिकता – विजय कुमार सिन्हा

पथों का ससमय बेहतर अनुरक्षण नहीं होने पर नपेंगे अधिकारी : विजय कुमार सिन्हा

पटना 4 अगस्त

LBN News Patna

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री द्वारा विभागीय पदाधिकारियों के साथ राज्य उच्च पथ एवं वृह्त जिला पथ के अनुरक्षण को प्राथमिकता देने का निदेश विभागस्तरीय समीक्षा बैठक में दिया गया है।
पथ निर्माण विभाग के अन्तर्गत निर्मित पथों के बेहतर रख-रखाव के लिए एक व्यवस्था पूर्व से स्थापित है, जिसके संबंध में अभियंता प्रमुख एवं सभी मुख्य अभियंताओं द्वारा उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुतीकरण में अभियंतओं द्वारा यह जानकरी उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री को दी गयी, कि अनुरक्षण के अंतर्गत चयनित पथों का स्थलीय निरीक्षण कनीय अभियंता को सप्ताह में कम से कम एक बार, सहायक अभियंता को 15 दिनों में एक बार, कार्यपालक अभियंता को महीने में एक बार एवं अधीक्षण अभियंता को क्षेत्राधीन पथांश के एक तिहाई भाग का अनिर्वाय होगा।

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि निर्धारित निरीक्षण सभी पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं, इसकी नियमित समीक्षा की जाय। प्रत्येक माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच कनीय अभियंता, पाँच सहायक अभियंता एवं पाँच कार्यपालक अभियंता को डिजिटल माध्यम से पुरष्कृत किया जायेगा साथ ही कार्य प्रति उदासीन अभियंताओं की पहचान कर नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि प्रत्येक स्तर के अभियंतओं के स्थलीय निरीक्षण की जानकारी राज्य के आमजन मानस को 15 अगस्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये, ताकि आमजन भी अपने आस-पास के पथों की कोई समस्या विभाग स्तर पर ऑनलाइन सूचित कर सके।

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री द्वारा स्पष्ट शब्दों में सभी मुख्य अभियंताओं को निदेशित किया गया है कि वर्तमान समय में वर्षा के कारण पथों के क्षतिग्रस्त होने या आवागमन बाधित होने की संभावना ज्यादा रहती है। अपने क्षेत्र के अंतर्गत ऐसी समस्या उत्पन्न न हो इसे सुनिश्चित करेंगे। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री द्वारा स्पष्ट शब्दों में निदेश दिया गया कि बारिश के मौसम में पथ संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत पथों को ग्यारह अंचल एवं 48 प्रमण्डलों में बाँटा गया है। समीक्षा में पदाधिकारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री को अवगत कराया गया की वर्तमान में अनुरक्षण की यह व्यवस्था 44 प्रमण्डलों में लागू है। शेष 4 प्रमण्डलों में भी अनुरक्षण की इस व्यवस्था को लागू करने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई का निदेश उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री द्वारा दिया गया।
उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री द्वारा यह आशा व्यक्त की गई है कि 15 अगस्त से आमजन मानस अपने आस-पास के पथों के त्वरित संधारण हेतु विभाग को ऑनलाइन भी सूचित कर सकेंगे । जिससे पथों का त्वरित गति से संधारण संभव हो सकेगा।
उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री द्वारा कहा गया है कि सभी अभियंताओं और संवेदकों को मेरा स्पष्ट संदेश है कि किसी भी स्थिति में कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed