राजद सुप्रीमो लालू जी के शासनकाल मे दुध घोटाले तक हुये – नित्यानंद राय
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद एव उनके पुत्र राजद नेता श्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।
LBN News Desk Patna
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने प्रेस वार्ता मे कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी को ना तो बिहार के बाढ़ की चिंता है और नहीं तेजस्वी यादव को ।कोविड संक्रमण में भी वह बिहार से बाहर थे और आज वह दुबई में है ।बिहार में बाढ़ की त्रासदी की चिंता कभी लालू प्रसाद यादव को नहीं रही।
श्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद की पूर्ववर्ती सरकार में जब लालू जी की सत्ता थी जो तत्कालीन समय में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सीतामढ़ी के दौरे पर मैं गया था जब सरकार से बात हुई तो पता चला कि अमूल दूध खरीद कर बाढ पीडितो के लिए भेजा जा रहा है तो लगा कि सरकार कुछ तो पीड़ितों के लिए कर रही है किंतु वह दूध बच्चों तक नहीं पहुंच पाया और बच्चों की मौत हो गई । राजद सरकार में दूध घोटाला तक हुआ, बच्चे मर रहे थे और दूध बच्चों तक पहुंच नहीं रही थी यह विडंबना थी लालू जी के पूर्ववर्ती राजद सरकार की। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के शासन काल मे दूघ घोटाले तक हुये।