पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा सरकार का 3 दिन का राजकीय शोक का ऐलान।
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा सरकार का 3 दिन का राजकीय शोक का ऐलान।
LBN News Desk
Editing-NK Singh
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया हरियाणा सरकार ने 20 से 22 दिसंबर को प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है। 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार होगा।
ओमप्रकाश चौटाला देश के पूर्व डिप्टी पीएम देवीलाल के पूत्र थे जब देवीलाल डिप्टी पीएम बने तो ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत की कमान संभाली और वर्ष 1989 से 1991 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। ओमप्रकाश चौटाला के निधन से देश भर में शोक की लहर है।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख हुआ है। वे प्रदेश की राजनीति में वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ने का वह निरंतर प्रयास किये।शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं ।
कांग्रेस ने भी शोक जताया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दुख जताते हुए कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन का समाचार दुखद है। उन्होंने हरियाणा एवं देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके समर्थकों और परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जताया शोक।
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ओमप्रकाश चौटाला प्रख्यात राजनेता थे और समाजसेवी थे। राष्ट्रीय राजनीति में उनका महत्वपूर्ण योगदान था । ओमप्रकाश चौटाला के निधन से न केवल हरियाणा बल्कि देश के राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षेत्र हुई है । मुख्यमंत्री दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों एवं समर्थकों को दुख कि इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
लाईव भारत नाउ की रिपोर्ट ।