नोनिया बिंद बेलदार समाज को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर नोनिया बिंद बेलदार समाज की महिलाओं का बेलन महारैली
By Live Bharat Now Desk
Reported/Edited by: राकेश कुमार
पटनाः बिहार की राजधानी पटना के मिलर स्कूल मैदान में नोनिया बिंद बेलदार समाज की ओर से बेलन महारैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नोनिया बिंद समाज की हजारों महिलाएं हाथों में बेलन देकर पहुंची हुई थी. बेलन उठाकर एकजुटता का संदेश देते हुए सरकार को चेतावनी दी. समाज को यदि एसटी का दर्जा नहीं मिला तो वोट बहिष्कार का करेंगी. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान के समय नोट का प्रयोग करेंगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नोनिया बिंद बेलदार संगठन के महासचिव बच्चु प्रसाद बीरू ने कहा की बिहार में नोनिया बिंद बेलदार समाज के बरसों से लंबित एसटी की सुविधाओं की मांग को लेकर सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया है. समाज को एसटी का दर्जा नहीं दिया गया तो यह समाज आगामी लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देगी. यह समाज अपनी बात को सरकार से मनवाने के लिए 15 फरवरी 2024 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इस आरक्षण को पहले बिहार सरकार द्वारा बिहार में बेलन महा रैली करेगी.