भोजपुरी गायक पवन सिंह भाजपा से निष्कासित
भोजपुरी गायक पवन सिंह भाजपा से निष्कासित
LBN News Desk Patna
भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार एवं गायक पवन सिंह को पार्टी से अनुशासनहीनता के विरोध में निष्कासित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा के द्वारा जारी निष्कासन पत्र में यह कहा गया है कि पवन सिंह काराकाट लोक सभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं जो दल के अनुशासन के विरुद्ध था और यह दल के हित में नहीं था ।
इसलिए इन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है। पवन सिंह के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के विरोध मे चुनाव लड़ने से भारतीय जनता पार्टी की छवि धुमिल हुई है। आपको बता दे की पवन सिंह हाल मे ही भाजपा मे शामिल हुये थे और इन्हे भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति मे जगह दी गयी थी।