बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दिया, कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की अटकलें
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार हजारी का इस्तीफा 21 फरवरी की दोपहर से प्रभावी हो गया। सूत्रों के अनुसार महेश्वर हजारी को कुछ दिनों बाद होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। महेश्वर हजारी जेडीयू के विधायक हैं।
आलाकमान जो जिम्मेदारी सौंपेगा उसे करूंगा
अपने इस्तीफे पर जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से आलाकमान को जानकारी में रखकर इस्तीफा दिया है। पार्टी का एक समर्पित सिपाही होने के नाते पार्टी मेरे लिए जो भी निर्णय लेगी उसे मैं करूंगा। पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे गंभीरता और निष्ठा से निभाउंगा।
#WATCH | On his resignation as Deputy Speaker of Bihar Legislative Assembly, JDU leader Maheshwar Hazari says, “I have willingly resigned by keeping high command in the loop… As a dedicated soldier of the party, whatever decision the party takes for me, I will perform that duty… pic.twitter.com/MVz0UUzLCj
— ANI (@ANI) February 21, 2024
कोई नाराजगी नहीं है
अपने इस्तीफे पर जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा, हमने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। आगे आलाकमान का जो भी फैसला होगा हम उसका पालन करेंगे। पार्ट से कोई नाराजगी नहीं है। आरक्षित कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हजारी मार्च, 2021 से डिप्टी स्पीकर का पद संभाल रहे थे।