लोकसभा चुनाव में 14 गाड़ियों से प्रचार कर सकेंगे उम्मीदवार, सभी राजनीतिक दलों को दी जाएगी ईवीएम की जानकारी
लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को ही पटना पहुंच चुकी है. बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की अंतिम समीक्षा की. समीक्षा के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में वोटिंग का औसत राष्ट्रीय औसत से कम रहा है, जबकि बिहार एक जागरूक राज्य है, हमने यहां वोटिंग का औसत बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार में वरिष्ठ नागरिकों को घर से बूथ तक लाने का प्रयोग 2020 में किया गया था, इस मॉडल को पूरे देश में लागू किया जाएगा.
सभी राजनीतिक दलों को दी जाएगी EVM की डिटेल्स
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए उत्पाद विभाग की मदद ली जाएगी, रेलवे, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, एक्साइज, जीएसटी के साथ काम पहले से जारी है, जिला प्रशासन की मदद मिलती ही है. सभी राजनीतिक दलों को समान सुविधा मिलेगी, इससे संबंधित शिकायत के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार माना जाएगा, हम हर हाल में राजनीतिक दलों को समान सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. EVM की डिटेल्स राजनीति दलों को दी जाएगी, हर एक मूवमेंट की जानकारी होगी, काउंटिंग के समय में इसका मिलान कर सकते हैं. उम्मीदवार को अब प्रचार करने के लिए 5 की जगह 14 गाड़ियों की सुविधा मिलेगी.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग ने बिहार राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की. भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी चुनावों में सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया.