December 23, 2024

गया शहर मे बिजली कि किल्लत से आम जन पड़ेसान

0

LBN News Desk

Reporting- vishal

गया शहर भीषण गर्मी से तप रहा है लगातार गया का तापमान बढ़ रहा है आम जनता त्राहि माम कर रहा है और बिहार सरकार को बदनाम करने के इरादा से बिजली विभाग के द्वारा आंख मिचोली किया जा रहा है। आम जनता के साथ-साथ स्कूल कॉलेज, अस्पताल सहित कई सरकारी संस्थानों पर इसका असर दिखाई दे रहा है। बिजली विभाग के द्वारा दिन एवं रात में दो-दो घंटा, तीन-तीन घंटा बिजली काट दिया जाता है जिससे बच्चे और बुजुर्ग नहीं सो पा रहे हैं और बीमार पड़ रहे है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी के जिला किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता के द्वारा बिजली विभाग से लगातार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है लेकिन बिजली विभाग के कान में जू तक नहीं रेंग रहा है।सरकार के द्वारा पूरे जिला में जितना बिजली की मांग करनी चाहिए थी,बिजली विभाग उतनी बिजली की व्यवस्था नहीं कर पा रही है।24 घंटे में 6 से 7 घंटे बिजली काट ली जा रही है। जिसे आम जनता त्राहिमाम की गुहार कर रही है।बिजली विभाग में अगर सुधार नहीं किया गया तो मजबूरन जन आंदोलन के रूप में बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग पर होगा केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार घर घर में बिजली पहुंचाने का जो संकल्प लिया है,वो संकल्प तो पूरा होता दिख रहा था, परंतु बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही बरतने के चलते गया जी की जनता गर्मी से बेहाल है एवं बीमार पड़ रही है। लोकसभा चुनाव 4 जून के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सहित बिजली विभाग के मंत्री से मुलाकात कर गया के बिजली का समस्या पर चर्चा किया जाएगा।

गया जिला मुख्यालय के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भी आते रहते हैं लेकिन बिजली विभाग के दुर्दशा देखकर सरकार को कोसते नजर आते हैं 24 घंटा बिजली की मांग करने वालों में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यवाहक का अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष आकाश देवगिरी भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद चौधरी भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक एस राजेश आनंद अधिवक्ता महेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता और अन्य मौजूद रहे।

लाइव भारत नाउ  के लिए विशाल वैभव की खास विशेष रिपोर्ट।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed