हेमंत सोरेन को लगा एक और तगड़ा झटका, बजट सत्र में शामिल होने की कोर्ट से नहीं मिली अनुमति
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति कोर्ट से नहीं मिली है। वह 23 फरवरी से शुरू हो रहे सत्र में शामिल नहीं होंगे। हेमंत की ओर से बजट सत्र में शामिल होने के लिए आवेदन दाखिल किया गया था जिसे ईडी कोर्ट ने खारिज कर दिया। बुधवार को कोर्ट में इस पर सुनवाई हुुई थी।
23 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र
कोर्ट में हेमंत सोरेन की तरफ से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने दलील पेश की थी, जबकि ईडी की तरफ से जोहैब हुसैन वर्चुअली शामिल हुए थे। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से दो मार्च तक के लिए निर्धारित है। इसे लेकर स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने बीते मंगलवार को अपने कक्ष में राज्य के मुख्य सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की।