कोई भ्रम मे न रहे श्री नरेन्द्र मोदी ही होगे प्रधानमंत्री – मोर्चा
कोई भ्रम मे न रहे श्री नरेन्द्र मोदी ही होगे प्रधानमंत्री – मोर्चा
इंडी गठबंधन की पराजय तय- मोर्चा
LBN News Desk Patna
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने सातवें चरण के मतदान के पश्चात एनडीए गठबंधन के जीत का दावा करते हुए कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में बिहार की सभी सीट भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई मे एनडीए गठबंधन जीत रही है और बिहार की आम जनमानस एक बार फिर से देश के जन प्रिय राजनेता श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए संकल्पित होकर भाजपा को अपना पूर्ण समर्थन देने का काम की है। कोई भ्रम मे न रहे नरेन्द्र मोदी जी ही होगे प्रधानमंत्री ।
उक्त बाते मोर्चा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र चौहान एव प्रधान महासचिव नरेश महतो ने सयुंक्त रुप से कहा।
मोर्चा नेताओं ने कहा इस बार के चुनाव में आम जनता जहां एक ओर इंडी गठबंधन के नेताओं के वंशवाद परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध विकासवाद को प्राथमिकता देते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों के हाथो को न केवल मजबूती प्रदान करने का काम किया बल्कि केंद्र में मजबूत वह विकासशील सरकार की स्थापना हेतु एनडीए गठबंधन के पक्ष में गोलबंद रही। बिहार से इस बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एव कांग्रेस के सयुंक्त इंडी गठबंधन को पूर्णतः पराजय का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बिहार की जनता वंशवाद, परिवारवाद एव भ्रष्टाचार को अब बर्दाश्त करने वाली नही है।