December 22, 2024

संयुक्त संसदीय समिति के 12 नवम्बर को पटना आगमन पर सामाजिक न्याय मोर्चा सहित बिहार के 25 धार्मिक व सामाजिक संगठनो से वक्फ वोर्ड पर उनके विचार जानेगी

0

 

पटना, 8 नवंबर।

LBN News Desk Patna
संयुक्त संसदीय समिति का पटना में 12 नवंबर को आगमन हो रहा है। 12 और 13 नवंबर को संयुक्त संसदीय समिति वक्फ बोर्ड पर बिहार के, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से उनके विचार जानेगी। संसदीय समिति के अध्यक्ष श्री जगदंबिका पाल ने मोर्चा नेताओं से बातचीत में यह कहा।
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र चौहान एवं प्रधान महासचिव नरेश महतो और प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संयुक्त संसदीय समिति की सचिव स्वाती मरवाल से पटना और बिहार के लगभग 25 संगठनों ने संयुक्त संसदीय समिति से मिलने का समय मांगा है। धार्मिक और सामाजिक ये 25 संगठन भारत सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड पर पारित किए गए प्रस्ताव के समर्थन में अपने विचार रखेंगे।


मोर्चा के इन नेताओं ने बताया कि हम बिहार के लोगों को भी वक्फ पर अपनी राय व्यक्त करने का संवैधानिक अधिकार है। ये हिंदूवादी संगठन वक्फ की पूरी तरह से समाप्ति चाहते हैं। जब पाकिस्तान से आए हुए हिंदुओं की संपत्तियों पर वहां के मुसलमान ने अधिकार कर लिया तो फिर, भारत से पाकिस्तान गए हुए मुसलमानो की संपत्तियों पर यहां की जनता और जनता की चुनी हुई सरकार का अधिकार क्यों नहीं होना चाहिए?
मोर्चा के इन नेताओं ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और सचिव दोनों ने पटना आगमन के समय इन संगठनों से मिलने का आश्वासन दिया है।
संयुक्त संसदीय समिति से मिलने वाले प्रमुख संगठनों के नाम इस प्रकार हैं:-राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा, भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट, भारतीय क्रांति दल, श्री कृष्ण चेतना परिषद, सोनपुर, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच, हिंदू जागरण समिति, विवेकानंद केंद्र, पटना, भारत विकास परिषद, दक्षिण बिहार,महावीर मंदिर ट्रस्ट, पटना, प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार आदि।

नोट: जिन पत्रकार भाइयों को मिलने वाले संगठनों के नाम पता और मोबाइल नंबर चाहिए, वह मुझसे संपर्क करने की कृपा करेंगे।

उपेन्द्र चौहान
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा
मो०- 8986274508

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed