समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के पूण्यतिथि पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया।
LBN News Desk Patna
राजधानी पटना के लोहिया पार्क स्थित समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने समाजवादी नेता की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोहिया को नमन कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण करते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आरती पूजन, भजन-कीर्तन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, MLC संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, ललन सर्राफ, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।