पेपर लीक मामला : EOU की रडार पर बिहार के तीन कोचिंग संचालक
पेपर लीक मामला : EOU की रडार पर बिहार के तीन कोचिंग संचालक
LBN News Desk Patna
बिहार के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए पेपर लीक मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की अब तक की कार्रवाई हुई है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन, ईओयू के एडीजी सुनील कुमार और ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों मौजूद रहे. इस दौरान कुंदन कृष्णन ने कहा कि संजीव मुखिया हमारे टारगेट में है और उनकी सभी संपत्ति जब्त की जाएगी.
डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि 70वीं बीपीएससी में अभी तक पेपर लीक के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. पटना के बापू परीक्षा परिसर में जो हुआ है वह जिला प्रशासन का मामला है. उन्होंने बताया कि 2012 से ईओयू के पास पेपर लिखकर 10 मामले सामने आए हैं. इनमें 545 अभियुक्त रहे हैं जिनमें 250 पर आरोप पत्र दायर हो चुका है. बीपीएससी टीआरई 3 के पेपर लीक में 280 अभियुक्त बनाए गए हैं, जिनके ऊपर दो सप्ताह के भीतर आरोप पत्र दायर किया जाएगा. ऐसे में पेपर लीक मामले में 400 से अधिक लोगों पर आरोप पत्र दायर करने की संख्या हो जाएगी.
मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सिपाही भर्ती पेपर लीक में एक नया पैटर्न सामने आया. इसमें पता चला कि सेल कंपनी बनाकर ऑनलाइन सेंटर पेपर लीक कर रहे हैं. यानी परीक्षा केंद्र का किसी और के नाम से लाइसेंस है और उसका संचालन कोई और कर रहा है. उन लोगों ने स्टेट जीएसटी और केंद्रीय जीएसटी से ऐसे परीक्षा केद्रों की सूची मांगी है.