जनविश्वास महारैली को नकार देगी बिहार की जनता : चौहान
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता उपेंद्र चौहान ने एक बयान जारी करते हुए कहा की राजद द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास महारैली को बिहार की जनता सिरे से नकार देगी एवं इस रैली को बिहार के जनता का समर्थन प्राप्त होने वाला नहीं है। बिहार की जनता राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल को काफी करीब से देखा है और राजद के शासनकाल में बिहार की जो दुर्दशा हुई है, उसे बिहार की जनता अभी तक भूल नहीं पाई हैं ।
श्री चौहान ने आगे कहा कि लालू राबड़ी जी के शासनकाल मे बिहार मे जो अराजकता का दौर रहा एव प्रदेश मे जंगलराज व्याप्त रहा उससे बिहार पिछड़े पन की दल दल मे समाता चला गया।
श्री चौहान ने आगे कहा कि वह तो भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की देन थी कि बिहार मे एनडीए सरकार के बनने से विकास का काम शुरू हुआ और प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढता गया।
लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गरीबों, किसानों, छात्रो,व युवाओं के प्रति विकासवादी सोच एव विकसित राष्ट्र के निर्माण मे विकासोन्मुख योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्नशील रहने के कारण ही प्रदेश के कोने कोने मे विकास की बयार बह रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव मे बिहार से एनडीए गठबंधन क्लीन स्वीप करेगा और राजद व कांग्रेस को करारा हार का सामना करना पड़ेगा। जनता एनडीए गठबंधन के साथ है व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के साथ विकसित भारत के निर्माण हेतु उनके साथ मजबूती से खरी है।