दरभंगा (एम्स)के निर्माण की आधारशिला रखने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उदघाटन किया।
LBN News Desk
Live Bharat Now ki report
बिहार के दरभंगा जिले मे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण की आधारशिला रखने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उदघाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस शिलान्यास कार्यक्रम से ही झारखंड मे हो रहे विधानसभा चुनाव को साधने का काम किया और अपने भाषण की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने झारखंड में चल रहे पहले चरण के मतदान के बीच मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के मतदान की शुरुआत हो गयी है और झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं। मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें।
इस कार्यक्रम मे बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी। पीएम मोदी ने कहा मिथिला की बेटी शारदा सिन्हा ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की अतुलनीय सेवा की है। छठ महापर्व की महिमा को जिस तरह से शारदा सिन्हा ने अपने गीतों के माध्यम से पूरी दुनिया में पहुंचाया वो अदभुत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और राज्य में सुशासन लाने के लिए प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा नीतीश बाबू ने बिहार मे सुशासन का मॉडल स्थापित किया। बिहार को जंगल राज के दौर से बाहर निकालने में उनके योगदान के लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। बिहार मे अब एनडीए की डबल इंजन सरकार की बदौलत राज्य तेजी से चौतरफा विकास व प्रगति कर रहा है। उन्होंने बिहार के विपक्षी दलो कांग्रेस-राजद गठबंधन पर भी निशाना साधा। इस कार्यक्रम मे एनडीए गठबंधन के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे।