वार्ड सचिवों को 4 वर्षों के कार्य अनुभव के आधार पर पद पे बनाए रखते हुए यथोचित मानदेय देने की मांग वार्ड सचिव संघ ने सरकार से की
Reporting- Chandan Kumar
Editing- NK Singh
वार्ड सचिव संघ बिहार इकाई ने अपनी मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना का आयोजन किया जिसमें सरकार द्वारा निर्देशित सभी नियमों का पालन करते हुए पंचायत के संपोषित बैंक खाते से अध्यक्ष महोदय के साथ वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की संपष्टि पर पंचायत निधि से राशि का उठाव कर करोना जैसे महामारी में भी योजना का सफल संचालन लगातार 4 वर्षों तक बिना किसी मानदेय या भत्ता के वार्ड सचिवों द्वारा किया किया गया।
इनका कहना है कि कोरोना काल जैसे विषम परिस्थितियों में भी साबुन मास्क वितरण सेनेटाईज काम में सहयोग किया। विधानसभा चुनाव में भी वार्ड सचिव से काम लिया गया लेकिन फिर भी सरकार के स्तर से हमें हटाने का काम किया गया है ।
हम अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं । हमें पूर्ण उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों पर विचार करेगी । वार्ड सचिव संघ का कहना है 114691 पुराने वार्ड सचिव की 4 वर्षों के कार्य अनुभव के आधार पर पद पर बनाए रखते हुए यथोचित मानदेय देने की सरकार स्वीकृति प्रदान करें