‘यूपी का भविष्य शराब…’ राहुल गांधी के बयान पर भड़की स्मृति ईरानी, सोनिया गांधी को दी ये सलाह
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली पहुंचे हैं तो स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। राहुल गांधी ने वाराणसी में एक रैली के दौरान कहा कि मैंने देखा कि रात में गाने बजाए जा रहे थे। मैंने लोगों को शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए देखा। इस बयान के बाद राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच जंग छिड़ गई है।
एएनआई, नई दिल्ली। राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच अक्सर ही जंग देखने को मिलती है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली पहुंचे हैं तो स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र में हैं।
इस बीच राहुल गांधी का एक बयान भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने वाराणसी में युवाओं के शराब पीकर सड़कों पर पड़े रहने और रातों में डांस करने की बात कही है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ गया है। राहुल गांधी का बयान सामने आने के बाद स्मृति गांधी ने उन्हें घेरते हुए कहा कि ये उत्तर प्रदेश के युवाओं का और यहां के पुण्य स्थानों का अपमान है।
सोनिया गांधी पर भड़की स्मृति ईरानी
ये मामला यही शांत नहीं हुआ। स्मृति ईरानी ने सोनियां गांधी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यदि आप अपने बेटे को संस्कार नहीं दे सकती हैं तो उन्हें बोले से रोकें।